हमारा परिवार एकजुट है - सुप्रिया सुले
- by admin
- Mar 07, 2024
मुंबई: लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में भी सियासी पारा गरम है. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी और अपने भाई अजित पवार पर हमला बोला है. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार (6 मार्च) को कहा कि अगर एक बड़े परिवार का एक सदस्य अलग रुख अपनाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि परिवार के भीतर विभाजन है.
सुप्रिया सुले ने भ्रष्टाचार के मसले पर बीजेपी को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी के नेता अपनी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करते हैं. हालांकि, सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का नाम नहीं लिया, जो पिछले साल अपने चाचा और सुप्रिया सुले के पिता शरद पवार से अलग होकर एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना और बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया सुले ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ''हमारे परिवार में छोटे बच्चों सहित लगभग 120 से 125 सदस्य हैं और इतने बड़े परिवार में, अगर एक व्यक्ति अलग राय रखता है, तो यह विभाजन का संकेत नहीं देता है. हमारा परिवार एकजुट है और हमेशा एकजुट रहेगा.'' केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि शरद पवार उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, सुले ने कहा कि वह एनसीपी को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए अमित शाह की आभारी हैं.
सुप्रिया सुले ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वह जब भी महाराष्ट्र आते थे तो एनसीपी को 'नेचुरली करप्ट पार्टी' कहते थे, लेकिन अब बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, उस पर कोई बात नहीं करता और इसलिए मैं बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बहुत आभारी हूं. बारामती सांसद सुले ने दावा करते हुए आरोप लगाया कि शाह की अपनी पार्टी में वंशवाद की राजनीति है.
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin