सीट बंटवारे पर आघाडी-महायुति में फंसा पेंच, आंबेडकर ने कांग्रेस को दिया ऑफर?
- by admin
- Mar 13, 2024
मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति और महा आघाड़ी के बीच उलझन सुलझ नहीं पा रही है। बीजेपी गठबंधन के घटक सीएम शिंदे और डीसीएम अजित पवार दिल्ली दरबार में उपस्थित दर्ज कराकर भी आए लेकिन फाइनल नहीं हुआ कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा ? वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार की पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है। मंगलवार को वंचित आघाडी के प्रकाश आंबेडकर ने पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा कि राज्य की कुल 48 सीटों में से 10 सीटों पर मामला नहीं सुलझ रहा है। घटक दलों के बीच रस्साकशी है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है कि आप हमारे साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरें। आंबेडकर ने कांग्रेस के सामने प्रस्ताव रखा है कि वंचित बहुजन आघाड़ी और कांग्रेस को सीट बंटवारे पर मिलकर चर्चा करनी चाहिए।
एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक दिल्ली में हो चुकी है जिसमें बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस, शिंदे सेना से सीएम शिंदे और एनसीपी से अजित पवार शामिल थे लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका। उस बताया गया कि सोमवार को फिर से ये सभी दिल्ली में मिलेंगे और सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे लेकिन वह बैठक ही नहीं हुई। अब बताया जा रहा है कि गुरुवार को फिर ये सभी दिल्ली जाएंगे और सीटों बंटवारे के उलझन को सुलझाएंगे।
मंगलवार को इंडिया के गठबंधन में शामिल वंचित आघाडी के प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार के बीच क्या चल रही है इसकी पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच के 10 सीटों और कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार की एनसीपी के बीच 5 सीटों पर सहमति बन पा रही रही है। इसलिए महाविकास आघाडी सीट बंटवारे के अंतिम मंजिल तक नहीं पहुंच पा रही है। अंबेडकर ने कहा कि 10 मार्च को मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा था, जिसमें रमेश चेन्निथला और मेरे बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत पर प्रकाश डाला था।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin