लीक हुआ अमेरिका का सैन्य प्लान, रक्षा मंत्री ने पत्नी और भाई को दिया गुप्त दस्तावेज़
- by admin
- Apr 22, 2025
अमेरिका की हूती विद्रोहियों पर हमले की योजना एक बार फिर लीक हो गई है और इस बार उंगलियां सीधे ट्रंप कैबिनेट की ओर उठ रही हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के रक्षा मंत्री, पीट हेगसेथ पर यह आरोप है कि उन्होंने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य हमले की संवेदनशील जानकारी Signal नामक मैसेजिंग ऐप पर लीक कर दी।बताया जा रहा है कि हेगसेथ ने यह जानकारी एक निजी सिग्नल ग्रुप में साझा की थी, जिसमें उनकी पत्नी जेनिफर राउचेट हेगसेथ, भाई फिल हेगसेथ और निजी वकील टिम पार्लटोर सहित करीब एक दर्जन लोग शामिल थे। इस ग्रुप का नाम 'Defense Team Huddle' था और इसे हेगसेथ ने जनवरी 2025 में बनाया था। हैरानी की बात यह है कि इस ग्रुप के लिए उन्होंने सरकारी डिवाइस की बजाय अपना निजी फोन इस्तेमाल किया। यह मामला पहले भी तब सामने आया था जब मार्च में The Atlantic के संपादक जेफ्री गोल्डबर्ग को गलती से इस सिग्नल ग्रुप में जोड़ा गया था। उन्होंने बाद में बताया कि वह उस वक्त यह नहीं जानते थे कि वह ट्रंप के प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ एक सैन्य योजना पर चर्चा कर रहे थे। गोल्डबर्ग के अनुसार, उन्हें हूती विद्रोहियों पर हमले की जानकारी दो घंटे पहले मिल गई थी, जब रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इसे ग्रुप में साझा किया था।
ग्रुप में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री मार्को रुबियो, NSA माइक वॉल्ट्ज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। इस घटना पर ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और 'The Atlantic' पर तंज कसते हुए कहा कि "मैं उस मैगजीन का फैन नहीं हूं।"
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin