नेपाल में बारिश ने मचाई तबाही, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की सुरंग ढहने से 10 मजदूर घायल, दो की मौत
- by admin
- Jul 08, 2024
में
नेपाल में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के अन्य हिस्सों में
हो रही बारिश से कई लोगों की जान चली गई है। एक जलविद्युत परियोजना में सुरंग
निर्माण का काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई और दस घायल हो गए।काठमांडू से 125 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में निर्माणाधीन भोटेकोशी
जलविद्युत परियोजना की सुरंग में दबने से शुक्रवार को दो मजदूरों की मौत हो गई थी।
प्रसाशन ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। बता दें कि भोटेकोशी ग्रामीण नगर पालिका में निर्माणाधीन झिरपु
इलेक्ट्रो पावर कंपनी लिमिटेड के डैम की सुरंग भारी बारिश के कारण ढह गई, जिसमें
मजदूर दब गए। पुलिस ने बताया कि 10 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
प्ती नदी में बह गया 18 वर्षीय युवक
दूसरी
ओर, पश्चिमी नेपाल के डांग जिले में राप्ती नदी के बहाव में बह जाने से एक 18 वर्षीय युवक लापता हो गया। इसके अलावा काठमांडू से लगभग 180 किलोमीटर पूर्व में दोलखा जिले में एक महिला भी लापता हो गई
है। नेपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से काठमांडू घाटी में नदियों का जलस्तर
खतरनाक रूप से बढ़ गया है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin