दुबई के नाम पर 20 लोगों से ठगे लाखों रुपए
- by admin
- Jul 17, 2024
धर्मशाला : दुबई ले जाने का झांसा देकर टिकट का आधा रेट बताकर शातिरों ने धर्मशाला-मकलोडगंज के 20 लोगों से 45 लाख की बड़ी ठगी की है। इसके साथ ही दुबई में फ्लैट के लेन-देन के झांसे में लेकर भी आधा दर्जन के करीब लोगों से 27 लाख रुपए ठगे हैं, जिसमें एक ही व्यक्ति से 22 लाख 70 हजार रुपए रुपए ठगे हैं। मकलोडगंज में ठगी करने वाले शातिर के परिवार के मामले में एक ओर बड़ा खुलासा हुआ है कि वह दिल्ली से लेकर हिमाचल तक विभिन्न स्थानों में किराए के मकान में ही रहते हैं और फिर बड़ी ठगी का शिकार लोगों को बनाते हैं। धर्मशाला-मकलोडगंज में भी ठगी करने के बाद मोटी रकम लेकर एक साथ पूरा परिवार फरार हो गया था और मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ करके नंबर तक बदल लिए थे। हालांकि परिवार की पृष्ठभूमि पूर्व में सैन्य रही है, लेकिन अब बेटा शिवांकुर लोगों को ठगने में डटा हुआ है। पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश करने पर तीनों शातिरों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के लोगों से दुबई में टूअर एंड ट्रैवल और फ्लैट बेचने का काम शुरू करवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों बाप, बेटे व दामाद को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।
इस मामले में कांगड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र के पूणे से गिरफ्तार शिवांकुर शर्मा सहित उसके पिता राकेश शर्मा तथा जीजा प्रवीण कुमार को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। मंगलवार को आरोपियों का चार दिन का पुलिस रिमांड समाप्त हुआ था। मामले में बेटे व पिता का पंजाब के अमृतसर के स्थित घर व धर्मशाला के सौकणी दा कोट में रहने का अस्थायी पता ही दर्शाया है। वहीं, आरोपी का जीजा होल्टा डाकखाना बनूरी का रहने वाला है। एएसीपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि दुबई में टूर एंड ट्रैवल और फ्लैट बेचने का काम शुरू करवाने के नाम पर जिला मुख्यालय धर्मशाला में लाखों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। मामले में सभी पहलूओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin