बंगलूरू में महिला की गला काटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- by admin
- Jul 27, 2024
बिहार की महिला की
बंगलूरू में बेहरमी से हत्या
करने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंगलवार को
हॉस्टल में घुसकर गला काटकर महिला की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी।
बंगलूरू में महिला की
गला काटकर हत्या करने वाले संदिग्ध आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया
है। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम उसे अपने साथ ले गई है, जहां उससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने
शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बेंगलूरू में हुई बिहार
की महिला की हत्या
दरअसल, बिहार की रहने वाली 24 साल की कीर्ति कुमारी बंगलूरू की एक प्राइवेट कंपनी
में नौकरी करती थी। वह बंगलूरू के कोरामंगला इलाके में एक हॉस्टल में रह रही थी।
मंगलवार रात को हॉस्टल में आए एक अज्ञात युवक ने कीर्ति की गला काटकर बेरहमी से
हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बेंगलूरू से भागकर आरोपी कई अन्य जगह होते
हुए भोपाल पहुंचा, जहां
से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपी को लेकर रवाना हो गई है,
जहां उससे घटना के संबंध में
पूछताछ की जाएगी।
पहले हाथापाई, फिर चाकू से किए कई वार
आरोपी युवक द्वारा वीभत्स तरीके से
की गई महिला की हत्या और पूरी वारदात हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
है। पुलिस द्वारा जारी किए सीसीटीवीफुटेज में आरोपी हॉस्टल में नजर आ रहा है। वह
पीड़िता के कमरे पर पहुंचता और दरवाजा खटखटाता है। कुछ देर बाद कमरे का गेट खुलते
ही वह कीर्ति को बाहर बाहरकॉरिडोर में खींच लेता है और फिर दोनों के बीच हाथापाई
शुरू हो जाती है। महिला पर पकड़ बनाने के बाद युवक उसकी गर्दन पर चाकू चला देता
है। इसके बाद लगातार कई वार करता है और वहां से भाग जाता है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin