अमेरिका से यूक्रेन पहुंचे एफ-16 लड़ाकू विमान
- by admin
- Aug 06, 2024
यूक्रेनी वायु
सेना के विकास का नया
चरण बताया और
डिलीवरी के लिए
यूक्रेनी भागीदारों को
धन्यवाद दिया।जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा,
हम अब यूक्रेन के सशस्त्र बलों की
वायु सेना के
विकास के एक
नए चरण में
हैं। हमने यूक्रेनी वायु सेना
को एक नए
विमानन मानक पश्चिमी लड़ाकू विमानन यूक्रेन में
एफ -16 में बदलने के लिए
बहुत कुछ किया
है। हमने यह
सुनिश्चित किया।‘एक्स’ पर
पोस्ट में एक
वीडियो है जिसमें एफ-16 की एक जोड़ी को उड़ान भरते हुए
दिखाया गया है।साथ ही यूक्रेनी चिन्हों के
साथ दो अन्य
लड़ाकू विमानों को
भी दिखाया गया
है। जबकि जेलेंस्की को सेवाकर्मियों को पुरस्कार प्रदान करते
हुए देखा गया
है। इससे पहले
दिन में ‘द इकोनॉमिस्ट’ ने बताया कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा 31 जुलाई को
वादा किए गए
79 एफ-16 लड़ाकू विमानों में से
पहले 10 प्राप्त हुए है।एफ-16 लड़ाकू विमानों का
पहला बैच अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडेन के एक
साल बाद यूक्रेन पहुंचा है।अखबार ने बताया कि प्रशासन ने यूरोपीय सहयोगियों को उन्हें भेजने के
लिए हरी झंडी
दे दी है,
साथ ही कहा
कि 2024 के अंत
तक, यूक्रेन के पास ऑपरेशन में 20 एफ-16 होने चाहिए।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin