बांग्लादेश में तख्तापलट : लंदन में लिखी गई विद्रोह की स्क्रिप्ट
- by admin
- Aug 07, 2024
नई दिल्ली
बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद भी हिंसक घटनाएं जारी हैं। जान बचाकर भागीं प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। अब जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार, इस तख्तापलट की स्क्रिप्ट लंदन में लिखी गई है। जेल में बंद बीएनपी की नेता खालिदा जिया के बड़े बेटे तारिक रहमान लंदन में ही रह रहे हैं और वहीं से इस विद्रोह की डोर संभाल रहे थे।
बांग्लादेश की जेल में बंद पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान को हसीना सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। आनेवाले दिनों में वे बांग्लादेश लौटकर प्रधानमंत्री
की कुर्सी संभाल सकते हैं। इस वक्त वे ‘बीएनपी’ के वर्किंग चेयरमैन हैं और लंदन में ही रह रहे हैं। जब बांग्लादेश में बीएनपी की सरकार थी, तब उनके आदेश के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था। उन्हें खालिदा का ही राइट हैंड माना जाता था और पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता थे। लेकिन २०१८ में ढाका में एक ग्रेनेड अटैक हुआ और उसका आरोप तारिक रहमान पर लगाया गया। उस वजह से उन्हें उम्रकैद की सजा हो गई और वे देश छोड़ भाग गए। खुद को बचाने के लिए तारिक लंदन चले गए और पिछले कई सालों से वहीं शरण लेकर बैठे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि शेख हसीना की विदाई के बाद उनकी वतन वापसी हो सकती है। खबरें तो ये भी चल रही हैं कि खालिदा जिया का सियासी वनवास भी अब खत्म हो सकता है। वे जेल से बाहर आ सकती हैं।
तारिक रहमान की बात करें तो उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। काफी कम उम्र में ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और १९९१ के चुनाव के दौरान अपनी मां खालिदा के लिए जमकर प्रचार भी किया। १९९४ में रहमान ने बांग्लादेश के पूर्व नौसेना प्रमुख और बाद की सरकारों में दो बार मंत्री रहे दिवंगत रियर एडमिरल महबूब अली खान की बेटी डॉ. जुबैदा रहमान से विवाह किया था। उनकी पत्नी पेशे से एक डॉक्टर हैं। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम जैमा है। खबर है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के कुछ महीनों बाद चुनाव हो सकते हैं और खालिदा जिया एक बार फिर बांग्लादेश की पीएम बन सकती हैं।जब बांग्लादेश में बीएनपी की सरकार थी, तब उनके आदेश के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था। उन्हें खालिदा का ही राइट हैंड माना जाता था और पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता थे। लेकिन २०१८ में ढाका में एक ग्रेनेड अटैक हुआ और उसका आरोप तारिक रहमान पर लगाया गया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin