महावितरण के कुछ कर्मचारी और उनके चमचे मुहैया कराते हैं चोरी की लाईट?
- by admin
- Mar 17, 2023
खुलेआम महावितरण के मिटर बाॅक्स से बिजली चोरी करके वसई विरार शहर महानगर पालिका पाणी पुरवठा विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी पिछले कई दिनों से पाईप लाइन का कार्य कर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों पहले महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में घुम कर गरीब जनता से चोरी कनेक्शन करने की वजह से लाख से डेढ़ लाख तक का जुर्माना लगाया था और जो मध्यम वर्गीय परिवार जुर्माना नहीं भर सका उन पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया, पर महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं पता है कि महावितरण के कुछ कर्मचारी और उनके चमचे चोरी की लाईट मुहैया कराते हैं। महिने का १००० से १५०० रूपये वसुलकर अपनी जेब भरते हैं और कुछ हिस्सा अपने अधिकारी तक पहुंचाते हैं। कुछ महीनों बाद जिन्हें चोरी का लाईट मुहैया कराया है, बाद में उन पर ही चोरी का इल्ज़ाम लगा कर गरीब जनता को लुटने का काम करते हैं महावितरण बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी व उनके चमचे।
अब देखना है कि क्या इस वसई विरार शहर महानगर पालिका पाणी पुरवठा विभाग के ठेकेदार पर महावितरण के आला अधिकारी गुन्हा दर्ज कराते हैं या बहाना बनाकर मुंह बंद करके के तमाशा देखेंगे? अगर महावितरण बिजली विभाग वालईपाडा के अधिकारी इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की तो स्थनीय समाजसेवक इस विषय में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से शिक़ायत कर आंदोलन करेंगे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin