केईएम अस्पताल कराह रहा है; सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की कमी
- by admin
- Mar 18, 2023
मुंबई, मनपा द्वारा संचालित प्रमुख अस्पतालों में से एक केईएम अस्पताल में मुंबई और महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न हिस्सों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, जिस कारण अस्पताल में हमेशा मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन बीते कई महीनों से जरूरी सुविधाओं और दवाओं की कमी के साथ ही सीटी स्वैâन और एमआरआई मशीन की कमी से केईएम अस्पताल कराह रहा है। इसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ रहा हैं, वहीं डॉक्टरों के कहने पर मजबूरन उन्हें निजी सेंटरों पर सीटी स्कैन और एमआरआई करानी पड़ रही है। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि केईएम वादा तोड़ रहा है। यहां सुविधाएं कम और समस्याएं ज्यादा हैं। मरीजों का आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सीधे मुंह बात भी नहीं करते हैं। इससे उनके मरीज की स्थिति के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
शिवसेना (बालासाहेब उद्धव ठाकरे) पक्ष के विधायक अजय चौधरी द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बाद ‘ईडी’ सरकार जागी है और अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, वर्ष-१९२६ में स्थापित केईएम करीब १,८०० बेड का अस्पताल है, जिसमें ३९० स्टाफ चिकित्सक और ५५० रेजिडेंट डॉक्टर कार्यरत हैं। अस्पताल के ओपीडी और आईपीडी में रोजाना हजारों मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, वर्तमान समय में यह अस्पताल कई जरूरी सुविधाओं के अभाव और दवाओं की कमी की मार से कराह रहा है। अस्पतालों में भर्ती होनेवाले और ओपीडी में आनेवाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि मरीजों को सीटी स्वैâन और एमआरआई बाहर से करानी पड़ रही है। इतना ही नहीं, चिकित्सकों द्वारा लिखी गर्इं दवाएं भी अस्पताल में नहीं मिलने से उन्हें मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ रही है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, इस साल के बजट में केईएम अस्पताल के लिए नई एमआरआई और सीटी स्वैâन मशीन खरीदने जाने के लिए निधि का प्रावधान किया गया है। हालांकि, दोनों मशीनों की खरीदी में देरी हो रही है, जिस कारण मरीजों को लंबी तारीख मिल रही है। केईएम अस्पताल में सीटी स्कैन -एमआरआई मशीन बंद हो गई है, जिससे हजारों मरीज परेशान हैं। उन्हें सीटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए अस्पताल के बाहर निजी केंद्रों में जाना पड़ता है। इसके लिए वे हजारों रुपए दे रहे हैं इसलिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक अजय चौधरी ने विधानसभा में मांग की थी कि स्वास्थ्य मंत्री को केईएम के साथ-साथ नायर अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन शुरू करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। सदन में विधायक चौधरी ने इस अहम मुद्दे पर प्वाइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि हमने शीतकालीन सत्र में केईएम और नायर अस्पतालों में बंद सीटी स्वैâन, एमआरआई मशीनों का मुद्दा भी उठाया था। उस समय स्वास्थ्य मंत्री ने वादा किया था कि दो महीने में नई मशीनें लगा दी जाएंगी लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हुआ। सदन में विधायक चौधरी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने निर्देश दिया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और तत्काल कार्रवाई करे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin