वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स
- by admin
- Mar 31, 2023
मुंबई, मुंबई महानगरी पिछले कुछ महीनों से वायु प्रदूषण के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक सप्ताह पहले हुई अचानक बरसात ने मुंबईकरों को भारी वायु प्रदूषण से अस्थायी राहत दिलाई थी लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। प्रदूषण की समस्या को स्थायी रूप से कम करने के लिए मनपा ने एक विशेष कमेटी गठित किया था। कमेटी ने रिपोर्ट दी है कि वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मुंबई शहर सहित दोनों उपनगरों में एक-एक टास्क फोर्स बनाया जाए, ताकि उक्त क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय सुझाने के लिए सात सदस्यीय कमेटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट मनपा प्रशासक इकबाल सिंह चहल को सौंप दी है। रिपोर्ट में शहर में `वायु प्रदूषण कंट्रोल नियम’ योजना को लागू करने के लिए टास्क फोर्स बनाने का सुझाव दिया गया है। वायु प्रदूषण कंट्रोल एक्शन योजना को लागू करने की रणनीति तैयार करने के लिए १३ मार्च को ही एक विशेष कमेटी का गठन किया था। कमेटी के सुझाव के अनुसार, टास्क फोर्स के सदस्य वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सुझाए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की जांच करने के लिए सप्ताह में एक बार संबंधित वॉर्डों में सभी निर्माण स्थलों का दौरा करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों को काम रोकने की नोटिस दी जाएगी। नोटिस की अवमानना करने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। टास्क फोर्स प्रत्येक वॉर्ड अधिकारी को साप्ताहिक रिपोर्ट सौंपेगा।
सूत्रों की मानें तो इस संदर्भ में एसओपी (नियमावली) बनाई गई है, जिसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। मनपा अधिकारियों ने पहले ही घोषणा की है कि वायु प्रदूषण कंट्रोल के लिए एसओपी को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। मुंबई वायु प्रदूषण का प्रमाण बढ़ने की वजह से सांस लेने में लोगों को तकलीफ हो रही है। तमाम तरह की बीमारियां हो रही हैं। लोगों ने मुंबई में खराब गुणवत्ता वाली वायु से बचने के लिए अनावश्यक बाहर निकलना भी कम कर दिया है। तमाम स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin