रफ्तार का जानलेवा खेल खेलने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पहुंचे थे राइडर, ८२ राइडरों को पुलिस ने दबोचा
- by admin
- Apr 05, 2023
मुंबई, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर चलनेवाले वाहन चालकों एवं आस-पास के निवासियों के लिए वर्षों से सिरदर्द साबित हो रहे राइडरों के खिलाफ कल खेरवाड़ी पुलिस ने `विशेष’ अभियान चलाया। डीसीपी दीक्षित गेडाम के निर्देश एवं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मुलिक के मार्गदर्शन में खेरवाड़ी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में ४८ बाइकों पर आए ८२ राइडरों को पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि ये सभी राइडर सोशल नेटवर्विंâग साइट इंस्टाग्राम पर आए एक मैसेज के बाद रफ्तार का जानलेवा खेल खेलने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पहुंचे थे।
बता दें कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर रफ्तार में बाइक चलाने और बाइक पर स्टंटबाजी करनेवाले बाइकरों की समस्या वर्षों पुरानी है। तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करते ये बाइकर अपनी जान से तो खेलते ही हैं, सड़क से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालकों और राहगीरों की जान भी खतरे में डालते हैं। इन बाइकरों की मोडीफाई कराई गई बाइकों के साइलेंसर की तेज आवाज से आस-पास रहनेवाले लोगों की नींद में खलल पड़ती है। ऐसी शिकायतें हाईवे के आस-पास के पुलिस थानों में अक्सर आती रहती हैं।
बताया जाता है कि मुंबई व आस-पास क्षेत्र के राइडर पहले बांद्रा (प.)के रिक्लेमेशन स्थित सी-लिंक के पास जुटते हैं और सट्टा लगाकर वहां से रेस शुरू करते हैं। ये राइडर कलानगर होते हुए गोरेगांव तक जाते हैं। वहां रेस खत्म करने के बाद बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए फिर सी-लिंक पर लौटते हैं। इन बाइकरों में ज्यादातर नशेड़ी होते हैं, ऐसा सूत्रों का दावा है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin